एंटरटेनमेंट डेस्क | navpravah.com
मुम्बई | बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं, जिससे कई बार वो कंट्रोवर्सी में पड़ जाती हैं। कंगना जिस तरह से हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं, उससे अक्सर उनके राजनीति में एंट्री के कयास लगाए जाते हैं लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा से इसके लिए मना किया है। अब एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि राजनीति में एंटर करने का ये सही समय है।
एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कंगना ने कहा, “मैं कई फिल्मों के सेट के लिए राजनीतिक पार्टियों से लड़ी हूं। यह मुझे दूर नहीं रखता, मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं, उसे करने के लिए मुझे जगह नहीं मिलती। लेकिन, अगर मैं राजनीति में आना चाहती हूं तो शायद मुझे लगता है कि यही सही समय है।”
इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है-
कंगना ने आगे कहा- इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं गहरी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मैं हमेशा से अधिक राष्ट्रवादी रही हूं और उस छवि ने मेरे बेहद शानदार अभिनय करियर पर भी कब्जा कर लिया है। मुझे इस बात का एहसास है कि मुझे बहुत प्यार किया जाता है और मेरी सराहना की जाती है।
मैं सेंसिटिव इंसान हूं-
कुछ समय पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि “मैं बहुत ही सेंसिटिव और सेंसिबल इंसान हूं। राजनीतिक शख्स नहीं हूं। मुझे कई बार राजनीति ज्वाइन करने के लिए कहा गया है लेकिन मैंने नहीं किया।”
फिल्मों की बात करें तो जल्द ही कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में दिखनी वाली हैं, जिसे खुद उन्होंने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।