पंजाब के भूले-बिसरे पहलुओं को सामने लाने की कोशिश है यह फ़िल्म – करन सिंह मान

नृपेंद्र कुमार मौर्य | navpravah.com 

चंडीगढ़: पंजाब की धरती, अपनी संस्कृति और लोकजीवन के लिए प्रसिद्ध रही है, लेकिन इसके कुछ गांव समय के साथ अंधकार में खो गए हैं। उन्हीं में से एक गांव को केंद्र में रखकर निर्देशक करन सिंह मान अपनी आगामी फिल्म ‘इक पिंड पंजाब दा’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म पंजाब की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें हास्य और सामाजिक संदेश का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

यह फिल्म एक ऐसे गांव की कहानी है, जो विकास की दौड़ में पिछड़ चुका है। लेकिन पंजाब की संस्कृति और परंपराएं इसे विशिष्ट बनाती हैं। करन सिंह मान ने फिल्म की पटकथा खुद लिखी है और इसे बड़े ही मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे दर्शक हंसते-हंसते गहरे सामाजिक मुद्दों से रूबरू होंगे।

मार्च से शुरू हुई शूटिंग, सितंबर में होगी रिलीज-

फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 के अंत में शुरू होगी और इसे इस साल सितंबर तक सिनेमा घरों में रिलीज करने की योजना है। करन सिंह मान ने बताया कि यह फिल्म उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी। उन्हें इस प्रोजेक्ट से बहुत उम्मीदें हैं और वे मानते हैं कि यह फिल्म पंजाबी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी।

फिल्म का बजट लगभग 3.5 करोड़ रुपये रखा गया है, जो कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अच्छी-खासी रकम मानी जाती है। इस प्रोजेक्ट में तीन प्रमुख निर्माता राजेश मँजानियाँ, माणिक बब्बर और गुरविंदर सिंह शामिल हैं, जो इसे भव्य रूप देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

दूरदर्शन पंजाब के पुराने सितारे लगाएंगे चार चांद-

फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इसमें पंजाब के पुराने दूरदर्शन कलाकारों को फिर से बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश की गई है। करन सिंह मान ने बताया कि उन्होंने एक ऐसा कलाकारों का गुलदस्ता तैयार किया है, जो इस फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को बांधकर रखेगा।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी का हमेशा से एक अलग स्थान रहा है, और ‘इक पिंड पंजाब दा’ भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाएगी। हालांकि, यह केवल हास्य तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें पंजाब की संस्कृति, जीवनशैली, और ग्रामीण समाज के जमीनी हकीकत को भी दिखाया जाएगा।

क्रिएटिव प्रोड्यूसर अमित द्विवेदी देंगे फिल्म को नया दृष्टिकोण-

इस फिल्म को एक अलग आयाम देने के लिए क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में अमित द्विवेदी को शामिल किया गया है। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक सीमित न रहकर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी।

करन सिंह मान ने ‘नवप्रवाह’ से बातचीत में बताया, “मुझे हमेशा से पंजाब की मिट्टी से जुड़ी कहानियां कहने का शौक रहा है। ‘एक पिंड पंजाब दा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि पंजाब के भूले-बिसरे पहलुओं को सामने लाने का एक जरिया है। हमने इस फिल्म को पूरी शिद्दत से बनाया है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी।”

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई उम्मीद-

पंजाबी सिनेमा में पिछले कुछ वर्षों में कई उल्लेखनीय फिल्में बनी हैं, लेकिन अधिकतर फिल्में शहरी पृष्ठभूमि या संगीत-प्रधान कहानियों पर केंद्रित रही हैं। ‘इक पिंड पंजाब दा’ एक नई दिशा में कदम रख रही है, जहां गांव की अनकही दास्तानों को एक रोचक तरीके से पेश किया जाएगा।

फिल्म में गांव के पात्रों को उनकी वास्तविकता के साथ दिखाने का प्रयास किया गया है, जिससे दर्शक खुद को इस कहानी से जोड़ सकें। यह फिल्म एक तरफ दर्शकों को हंसी का तगड़ा डोज देगी, तो दूसरी ओर ग्रामीण समाज की कुछ गहरी समस्याओं को भी उजागर करेगी।

सितंबर में देखिए एक अनूठी कहानी-

फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और निर्माता इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर आप पंजाब की संस्कृति और हास्य से भरपूर एक शानदार कहानी देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।

फिल्म ‘इक पिंड पंजाब दा’ सितंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म पंजाबी सिनेमा में एक नए बदलाव की बयार लाने का वादा कर रही है। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म समाज में कितना बदलाव ला पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.