सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
रिटेल महंगाई में नरमी के बाद अब थोक महंगाई पर भी नरमी दिख रही है। जून में साल दर साल के आधार पर थोक महंगाई दर घटकर 0.9 फीसद रह गई। जो कि मई महीने के दौरान 2.17 फीसद रही थी। शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के जरिए यह जानकारी सामने आई है जो कि खुदरा मुद्रास्फीति के अनुरूप है।
अगर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बात करें तो जून महीने में इससे जुड़ी महंगाई दर 2.27 फीसद रही है, जबकि बीते माह यह 2.55 फीसद रही थी। वहीं कोर सेक्टर की इन्फ्लेशन 2 फीसद रही जो कि मई महीने के दौरान 2.1 फीसद रही थी।
फ्यूल एंड पॉवर ग्रुप इन्फ्लेशन की बात करें तो इससे जुड़ी महंगाई दर 5.28 फीसद रही जो कि मई महीने के दौरान 11.7 फीसद रही थी। इसके अलावा फूड आर्टिकल्स से जुड़ी महंगाई दर जून में (-)3.47 फीसद रही है जो कि मई महीने के दौरान (-) 2.27 फीसद रही थी।
जून महीने के दौरान रिटेल महंगाई में नरमी देखने को मिली है। जून में रिटेल महंगाई दर मई के 2.18 फीसद के स्तर से घटकर 1.54 फीसद रही है। वहीं, यह अप्रैल महीने में 2.99 फीसद रही थी। महीने दर महीने आधार पर जून में कोर महंगाई दर 3.8 फीसद रही है। शहरी और ग्रामीण महंगाई में भी कमी दर्ज की गई है। शहरी महंगाई घटकर 1.41 फीसद पर आ गई है, जबकि मई महीने में यह 2.13 फीसद रही थी। ग्रामीण महंगाई की बात करें तो जून महीने में 1.59 फीसद के स्तर पर आ गई है।