ब्यूरो,
अंतर्राष्ट्रीय तेल बाज़ारों में आये दिन होने वाले बदलावों से भारतीय तेल कंपनियों को भी अपनी कीमतों में आये दिन बदलाव करना पड़ता है। इसी के तहत एक बार फिर डीजल और पेट्रोल के दामों में बदलाव किया गया है। नयी कीमतों के अनुसार पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। नयी कीमतें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से की गई बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 66.10 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं मुंबई में यह दाम 72.46 रुपए प्रति लीटर होगा। चेंन्नई में नई कीमत 65.58 रुपए प्रति लीटर होगी और कोलकाता में दाम 68.81 रुपए प्रति लीटर हो जायेगा।
आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर 15 दिन पर की जाने वाली समीक्षा में आज यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि देश की तीन बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईधन कीमतों की हर 15 दिन पर समीक्षा करती हैं। कच्चे तेल की कीमतों आए उतार-चढ़ाव के आधार पर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय की जाती हैं।
इससे पहले 16 नवंबर को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कंपनी (आइओसी) ने पेट्रोल के मूल्य में 1.46 रुपए और डीजल में 1.53 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। पिछले सितंबर से पेट्रोल की कीमत में लगातार छह बार बढ़ोतरी के बाद पहली बार गिरावट आई। डीजल के मामले में तीन बार की बढ़ोतरी के बाद राहत दी गई थी। पिछले दो महीनों में पेट्रोल छह बार में 7.53 रुपए महंगा हुआ जबकि डीजल का मूल्य तीन बार में 3.90 रुपए बढ़ा।