Dhanji Jewels : मुंबई | IIJS Signature Show 2023 में इस वर्ष 50 देशों की 600 कंपनियों के 800 विदेशी आगंतुकों की रिकॉर्ड संख्या बताई जा रही है।
गत दिनों 5 जनवरी से 9 जनवरी तक भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी शो IIJS Signature Show का आयोजन हुआ। जिसमें देशभर से ज्वेलरी ब्रांड्स व ज्वेलर्स ने अपने बूथ लगाए।
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ( GJEPC) ने 5-9 जनवरी 2023 तक मुंबई के बांबे प्रदर्शनी केंद्र में कैलेंडर वर्ष 2023-भारत अंतर्राष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी (आईआईजेएस सिग्नेचर) और भारत रत्न एवं आभूषण मशीनरी एक्सपो ( IGJME ) के पहले डिजाइन केंद्रित आभूषण प्रदर्शनी का आयोजन किया ।
आईआईजेएस सिग्नेचर 2023 के उद्घाटन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और सांसद श्रीमती पूनम महाजन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
आईआईजेएस सिग्नेचर का 15वां संस्करण 65,000 वर्गफुट में फैला था। IIJS Signature 2,400 से अधिक बूथों में फैले 1,300 से अधिक प्रर्दशकों को समायोजित किया गया। 10,000 घरेलू कंपनियों के 32,000 आगंतुकों ने शो में भाग लिया। जीजेईपीसी ने प्रयोगशाला में उगाए गए हीरों (Lab Grown Diamonds) के लिए भी एक नया खंड प्रस्तुत किया । आईजीजेएमई 90 से अधिक कंपनियों, 115 से अधिक बूथों / हॉल 7 के साथ समवर्ती शो था।
इस वर्ष आईआईजेएस सिग्नेचर में 50 देशों की 600 कंपनियों के 800 विदेशी आगंतुकों की रिकॉर्ड संख्या बताई जा रही है। 10 देशों : अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, मलेशिया, श्रीलंका, ईरान, बांग्ला देश, नेपाल, यूएई, बहरीन और रूस से प्रतिनिधिमंडल आये। पहली बार, 18 प्रमुख खरीदारों के साथ सऊदी अरब से भी एक प्रतिनिधिमंडल आया।
IIJS Signature 2023 में उत्पाद वर्गों में शामिल रहे: सोना एवं सोना सीजेड जड़ित आभूषण, हीरा, रत्न एवं अन्य जड़ित आभूषण, चांदी के आभूषण, कलाकृतियां और उपहार दी जाने वाली वस्तुएं, ढीले पत्थर, प्रयोगशाला एवं शिक्षा और प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे ( ढीले एवं आभूषण )।
देश भर के ज्वेलरी मार्केट में तेजी से अपनी पकड़ बनाते हुए ब्रांड Dhanji Jewels ने भी नेचुरल हीरे जड़ित स्वर्ण आभूषणों के साथ इस शो में शानदार शिरकत की। जिसमें राउंड डायमंड, फैंसी डायमंड जड़े हुए शानदार स्वर्ण आभूषणों को विशाल रेंज प्रदर्शन के लिए रखी गई।
Dhanji Jewels Pvt Ltd के CEO अमित द्विवेदी ने संवाददाता को बताया कि, “हम पहली बार इतने बड़े शो का हिस्सा बन रहे थे तो हमें अपने यूनीक कॉन्सेप्ट पर विशेष काम करना था। Dhanji Jewels की पूरी टीम ने ज्वेलरी सिलेक्शन से लेकर बूथ डेकोर पर जबरदस्त टीम वर्क किया। इस शो को लेकर हम काफ़ी एक्साइटेड रहे। न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों ने हमारे काम को देखा और तारीफ़ भी की। जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”