एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कैम्ब्रिज एनालिटिका को डाटा शेयर करने के मामले में आरोप झेल चुकी फेसबुक पर एक बार फिर यूजर्स के डाटा लीक का आरोप लगा है, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने एप्पल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट समेत स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की करीब 60 कंपनियों को यूजर्स से संबंधित जानकारी लीक की है।
फेसबुक ने कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले के बाद यूजर्स की जानकारी न साझा करने का दावा किया था, उसने अपने सिक्योरिटी फीचर्स को भी मजबूत बनाने का दावा किया था. लेकिन, फिर फेसबुक इस मामले में फँस गयी है।
फेसबुक ने डिवाइस मेकर्स के साथ डाटा शेयरिंग पार्टनरशिप से जुड़ी एक डील साइन की थी, जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन कंपनी और फेसबुक के बीच हुई डील अभी भी चल रही है।
डील के मुताबिक, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी मैसेजिंग और लाइक बटन या एड्रेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क से जुड़े पॉपुलर फीचर का ऑफर दे सकती है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन कंपनियों के साथ ये डील 2010 से पहले ही कर ली गई थी, फेसबुक ने जिन कंपनियों के साथ डील की थी, उसमें ब्लैकबेरी भी शामिल है।
फेसबुक ने अप्रैल में कई कंपनियों के साथ करार को खत्म करना शुरू किया, लेकिन ज्यादातर पार्टनरशिप अभी भी चल रही है, वहीं, कैम्ब्रिज एनालिटिका डाटा लीक मामला सामने आने के बाद फेसबुक पर पहले से ही करोड़ों यूजर्स के डाटा का मिसयूज करने का आरोप है, वहीं, फेसबुक का दावा है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने गलत तरीके से डाटा की पहुंच से जुड़ी पाबंदियों का उल्लंघन भी किया है।