एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंडोनेशिया के बाली में ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जकार्ता में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत से बातचीत की है। सुषमा ने वहां फंसे भारतीयों की हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘हमने वहां हवाई अड्डे पर एक सुविधा सहायता केंद्र खोला है और वहां फंसे भारतीय नागरिकों की हर सम्भव मदद करेगें।” विदेश मंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया था- ‘बाली में मौजूद भारतीयों, कृपया चिंता न करें, जकार्ता में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत और महावाणिज्य दूत सुनील बाबू अपना काम कर रहे हैं।’
विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाली में भारत के महावाणिज्य दूत ने बाली हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाया है, जिसके माध्यम से बाली में माउंट आंगुग के सक्रिय होने के कारण प्रभावित भारतीय नागरिकों की मदद की जा रही है। बाली में ज्वालामुखी से राख का गुबार निकलने के कारण दूसरे दिन भी बाली का हवाई अड्डा बंद रहा, विशेषज्ञों ने ज्वालामुखी को लेकर चेतावनी का स्तर उच्चतम कर दिया है और कहा है कि यह किसी भी पल फट सकता है।
ज्वालामुखी से पिछले सप्ताह से ही गहरे धूसर रंग के धुएं का गुबार निकल रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाने लगा। इससे सुबह तक सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं हैं।