अनुज हनुमत,
यूएस ओपन में एक बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के विजयी अभियान को रोकते हुए यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम पर अपना कब्जा जमा लिया है। वावरिंका ने फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जोकोविच पर 6-4, 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की।
वावरिंका के लिए ये ख़िताब इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने पहली बार यूएस ग्रैंड स्लैम जीता है। यह उनके करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम है। इससे पहले, वावरिंका ने छठी वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।
आपको बता दें कि निशिकोरी ने इससे पहले एक बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और दो बार के ओलम्पिक चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था, लेकिन वह सेमीफाइनल में वावरिंका से पार नहीं पा सके। सबसे ख़ास बात ये है कि स्टेन वावरिंका इससे पहले 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2015 में फ्रेंच ओपन में भी एक बड़ा उलटफेर करते हुए चैंपियन रह चुके हैं।
यूएस ओपन में वावरिंका को तीसरी रैंकिंग मिली थी। जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीता था, तब उनकी रैंकिंग 8 थी। इसलिए यूएस ओपन 2016 के फाइनल मैच में 3 रैंक लेकर जब वावरिंका मैदान में नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच के खिलाफ उतरे तो कुछ लोग बड़े उलटफेर की भविष्यवाणी पहले कर चुके थे। आखिरकार वावरिंका ने यह कमाल कर दिखाया।