ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट होगी तमिल फिल्म ‘विसरनई’

शिखा पाण्डेय,

कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी तमिल फिल्म ‘विसरनई’ वर्ष 2017 के ऑस्कर पुरस्कारों की ‘विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी’ में भारत की ओर से नॉमिनेट होगी। दौड़ में शामिल 29 फिल्मों में से ‘विसरनई’ को इस कैटेगरी के लिए चुना गया। यह फिल्म एम. चंद्रकुमार के उपन्यास ‘लॉक अप’ पर आधारित है। अभिनेता-फिल्मकार धनुष इस फिल्म के निर्माता हैं। वेत्रिमारन इसके लेखक और निर्देशक हैं।

फिल्म ‘विसरनई’ में पुलिस की बर्बरता, भ्रष्टाचार और अन्याय को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में दिनेश रवि, आनंदी और आदुकलाम मुरूगदोस ने मुख्य किरदार निभाए हैं। दिनेश ने ट्विटर पर लिखा, “विसरनई, अंबुम, अमाईतियुम मलारतुम (प्रेम और शांति का प्रसार हो)।” फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुपर्ण सेन ने फिल्म ‘विसरनई’ के नामांकन की जानकारी दी।

अभिनेता-निर्माता धनुष ने भी फिल्म के ऑस्कर में नामांकन पर ट्वीट किया, “वुंडरबार फिल्म्स और वेट्रिमारन के लिए गौरव का पल है।” धनुष ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का दिन है क्योंकि आज रिलीज हुई उनकी नयी फिल्म ‘थोडारी’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं, मुझमें और मेरे प्रोडक्शन हाउस में भरोसा करने वाले सभी लोगों का पूरे दिल से शुक्रगुजार हूं। मैं फिल्म के शानदार कलाकारों – दिनेश, समुतिराकनी और किशोर का आभार जताना चाहूंगा। यह हम सबके लिए आनंद का पल है।”

गौरतलब है कि इस साल 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में ‘विसरनई’ ने सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (समुतिराकनी) और सर्वश्रेष्ठ संपादन (किशोर ते) के लिए पुरस्कार हासिल किए थे। 72वें वेनिस फिल्म महोत्सव में भी इसने एमनेस्टी इंटरनेशनल इटालिया अवार्ड जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.