सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
भारत और चीन के बीच सिक्किम को लेकर गतिरोध पर चिंता जताते हुए अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने चीन पर उकसाने वाले कदम उठाने का आरोप लगाया है।
इलिनोइ से कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि डोकलाम पठार में जो भी चल रहा है उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, मेरा मानना है कि चीन ने कुछ उकसाने वाले कदम उठाए जिससे इस क्षेत्र पर मौजूदा गतिरोध बढ़ा है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा नहीं की, गतिरोध पर कृष्णमूर्ति के विचार पूछने पर उन्होंने कहा, मैं मौजूदा गतिरोध का कूटनीतिक समाधान, शांतिपूर्ण कूटनीतिक समाधान निकालने का अनुरोध करता हूं।
कृष्णमूर्ति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कोई भी देश उकसाने वाला कदम ना उठाए। अमेरिका ने भारत और चीन की सेनाओं के बीच सिक्किम गतिरोध पर चुप्पी साध रखी है। अमेरिका गत महीने भी सिक्किम गतिरोध पर टिप्पणी करने से बचता हुआ भी दिखा।
द साइफर ब्रीफ में एशिया-प्रशांत और रक्षा विश्लेषक विल एडवडर्स ने हाल ही में लिखा कि भारत की भौगोलिक स्थिति के कारण चीन के सड़क बनाने से भारत की रक्षा पर गंभीर सामरिक असर पड़ सकते हैं, जिससे भारत की स्थिति कमजोर हो सकती है। उन्होंने लिखा, चीन की सड़क परियोजना को मंजूरी देना चीन को चिकन नेक पर हमला करने के लिए उसकी सेना को रास्ता देना हो सकता है।