कोमल झा| Navpravah.com
दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार तड़के ISIS से प्रेरित कुछ बंदूकधारियों ने एक गांव पर कब्जा कर लिया और भागने के लिए मानव ढाल के रूप में लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस इंस्पेक्टर रियलान मैमन ने बताया कि सरकारी सुरक्षा बलों को मालागकिट गांव पर कब्जा करने वाले बंगसमोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स (बीआईएफएफ) के दर्जनों बंदूकधारियों से निपटने के लिए भेजा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने पांच लोगों को बंधक बनाकर भागने के लिए मानव ढाल की तरह उनका इस्तेमाल किया।
मैमन ने रेडियो स्टेशन से कहा कि बंदूकधारियों ने सुबह लगभग 5 बजे गांव पर हमला किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और बीआईएफएफ के बीच संघर्ष में अज्ञात संख्या में नागरिक फंसे हैं।इससे पहले पुलिस ने कहा था कि सशस्त्र लोगों ने पिगकावायन कस्बे के एक स्कूल पर हमला किया गया है। यह कस्बा मारावी के दक्षिण-पूर्व में स्थित हैं, जहां सुरक्षा बलों और बीआईएफएफ आतंकवादियों के बीच 23 मई से संघर्ष जारी है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप में आईएस की मौजूदगी के चलते और अधिक हमलों की चेतावनी जारी की है। सुरक्षा बलों ने मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) से वैचारिक मतभेदों के कारण अलग हुए बीआईएफएफ को फिलीपींस का एक विद्रोही समूह करार दिया है। बीआईएफएफ आतंकवादी संगठन आईएस का समर्थक है।