सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गुजरात की अपराधी साध्वी जयश्री गिरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। साध्वी एक सप्ताह पहले मेडिकल पेरोल पर बाहर आने के बाद पुलिस निगरानी के बीच अहमदाबाद के एक मॉल से फरार हो गई थी, उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और वसूली के कई मामले दर्ज हैं।
अहमदाबाद से फरार होने वाली साध्वी जयश्री गिरी को गुजरात पुलिस पिछले एक सप्ताह से तलाश कर रही थी। आज गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे राजस्थान के उदयपुर नाथद्वार टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया है।
साध्वी को साबरमती सेंट्रल जेल से 10 दिन की मेडिकल पेरोल पर इलाज के लिए रिहा किया गया था। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में लाया गया था। उत्तर गुजरात के मुक्तेश्वर मठ की पूर्व महंत साध्वी जयश्री गिरी इसी दौरान अहमदाबाद के एक मॉल से पुलिसवालों को चकमा देकर 14 जून को फरार हो गई थी।
तबसे उसे पुलिस तलाश कर रही थी, गिरफ्तारी के वक्त साध्वी जयश्री गिरी के साथ एक छोटा बच्चा भी था.श, पुलिस के मुताबिक साध्वी अपने बच्चे को इस लिये अपने साथ रख रही थी ताकि किसी को उस पर शक ना हो।
फरार होने से पहले उसने पुलिसकर्मियों को विश्र्वास में लेकर पहले अहमदाबाद के मॉल में बाहुबली 2 फिल्म देखी थी, इसके बाग शॉपिंग के नाम पर वह पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकली थी, इस घटना के बाद साध्वी की निगरानी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबति कर दिया गया था।