कोमल झा| Navpravah.com
ईरान से ख़बर आ रही है कि वहाँ देश की संसद के भीतर और ईरान के पूर्व धार्मिक नेता आयतोल्लाह खमेनेई की दरगाह पर गोलीबारी हुई है. तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने संसद पर हमला कर 3 शख्स को घायल कर दिया है.
ईरान की दो समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि बुधवार को कुछ बंदूकधारी संसद में घुस गए और वहाँ सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलानी शुरू कर दी. ईरान की निजी समाचार एजेंसी तस्नीम और देश के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार कई बंदूकधारी संसद की इमारत के भीतर हैं.
बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है. साथ ही खबरे ये भी है कि इरान की खुमैनी स्मारक पर भी आतंकियों ने हमला किया है.तस्नीम न्यूज के मुताबिक अब भी ईरान की संसद के अंदर गोलीबारी जारी है.सुरक्षा बलों की ओर से एक हमला को गिरफ्तार करने की भी खबर है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.