अभिजीत मिश्र । Navpravah.com
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने नोटबन्दी को देश के विकास की गति धीमी कर देने की वजह बताया है। साथ ही साथ मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि देश अब सार्वजनिक खर्च के इंजन पर चल रहा है।
कार्यसमिति (CWC) की बैठक में मनमोहन सिंह ने देश मे बढ़ रही बेरोज़गारी ओर आर्थिक विकास में कमी होने पर चिंता जताई है। मनमोहन सिंह ने कहा कि देश मे बेरोज़गारी बढ़ रही है और देश में युवाओं को रोज़गार मिलना बहुत कठिन हो गया है।
सिंह ने कहा कि रोज़गार दिलाने वाला उद्योग सिकुड़ने के कारण लाखों नौकरियाँ खत्म हो रहीं हैं। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के आंकड़ो में हुई गिरावट और जीडीपी में आई गिरावट का प्रमुख कारण नोटबन्दी को बताया है।