ब्यूरो,
शुक्रवार को बांग्लादेश में हुए हमले के बाद, अब आतंकवादियों ने ईराक को अपने निशाने पर लिया है। ईराक की राजधानी बगदाद में शनिवार देर रात दो कारों में बम विस्फोट हुए, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और अन्य 27 लोग घायल हो गए।
ये विस्फोट बगदाद के व्यस्त वाणिज्य क्षेत्रों में हुए। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पहला हमला देर रात करीब एक बजे उस वक्त हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने दक्षिणी मध्य बगदाद के कर्रादा-दाखिल इलाके में एक भीड़भाड़ वाले रास्ते पर अपनी कार को बम से उड़ा दिया। इस हमले में 11 लोग मारे गए और अन्य 22 लोग घायल हो गए। इस ज़बरदस्त बम विस्फोट में कई दुकानें और कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
वहीं, अन्य विस्फोट राजधानी में मध्य रात्रि में उस वक्त हुआ जब लोकप्रिय शललाल बाजार में विस्फोटक सामग्री से लदी कार में धमाका हो गया। इसमें एक की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। विस्फोट से आसपास की कई दुकानों व स्टॉलों को भी नुकसान पहुंचा है। जून 2014 के बाद से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पूरे देश में आतंक का माहौल फैला रखा है।