ढाका के बाद अब भारत को भी आतंकी खतरा! सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

प्रमुख संवाददाता,

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश सरकार ने आतंकियों की माँग नहीं मानी, इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद अब आतंकी संगठन पश्चिम बंगाल और असम को निशाना बना सकते हैं जिसको लेकर भारत पहले ही से एकदम सतर्क हो गया है।

दरअसल आतंकवादियों ने बंदी बनाए गए लोगों के बदले अपने कुछ साथियों को छोड़ने की माँग की थी और उनकी ये बात बांग्लादेश सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि करीब 7 आतंकवादियों ने 1 जुलाई की शाम ढाका के वीआईपी इलाके में स्थित रेस्टोरेंट होली आर्टिसन बेकरी पर हमला कर 20 लोगों की हत्या कर दी।

ढाका में आतंकवादी हमले की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को सतर्क करते हुए एक पत्र भेजा है, जिसमें सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखने एवं तलाशी अभियान चलाने को कहा गया है। नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर 24 परगना में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ बांग्लादेशी आतंकवादी सीमा पार कर बंगाल में प्रवेश कर सकते हैं।

सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ की नाकेबंदी-

सीमा के 500 मीटर अंदर तक के इलाके की बीएसएफ ने नाकेबंदी कर रखी है। राज्य के सीमावर्ती इलाकों के आसपास के गांवों में पुलिस विशेष तलाशी अभियान चला रही है। कांटेदार तार विहीन व नदी सीमाओं पर खास तौर से निगरानी रखी जा रही है। जिला पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

सीमा के उस पार से आने वाले ट्रकों की विशेष रूप से तलाशी ली जा रही है। भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर भी नजर रखी जा रही है। हावड़ा के छोटे-छोटे होटलों के रजिस्टर तक की जांच हो रही है। महानगर के छोटे होटलों पर भी पुलिस व खुफिया विभाग की नजर बनी हुई है। कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाकों, पोर्ट, रेलवे स्टेशन व शॉपिंग मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सादी पोशाक में पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं।

बीएसएफ के आइजी संदीप सालुंके ने बताया कि ईद व रथ यात्रा के मद्देनजर पहले से ही सीमा पर सख्त निगरानी चल रही थी, लेकिन बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गयी है। हालात के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी कर दिया है और विशेष अभियान भी शुरू कर दिया गया है। बीएसएफ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है और स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। श्री सालुंके ने बताया कि हम लोग भारतीय खुफिया एजेंसियों और बीजीबी के साथ लगातार संपर्क बनाये हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.