एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अफगानिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आत्मघाती हमले की खबर है। दक्षिण-पूर्वी इलाके में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा घायल हो गए हैं। यह हमला पक्तिया प्रांत की राजधानी गरदेज़ में हुआ। तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
एएफपी के मुताबिक, सबसे पहले एक आत्मघाती हमलावर ने ट्रेनिंग सेंटर के पास एक कार को उड़ा दिया और इसके बाद अन्य कई हमलावरों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। गृह मंत्रालय के मुताबिक हमले के पीड़ितों में महिलाएं बच्चे और छात्र भी शामिल हैं। इस वक्त इलाके को सील कर आतंकियों से भिड़ंत जारी है, गरदेज़ पकतिया प्रांत की राजधानी है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र के अंदर बंदूकों से लैस एवं आत्मघाती जैकेट पहने हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। यह केंद्र पकतिया पुलिस मुख्यालय के करीब स्थित है।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि परिसर के पास दो कारों में विस्फोट हुआ। इस कंपाउंड में ही पुलिस मुख्यालय, सीमा पुलिस और अफ़ग़ान नेशनल आर्मी का भी मुख्यालय है। इसी साल अगस्त में अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में में भी तालिबान के फिदायीन हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी। हमला अफगान सैनिकों के काफिले पर किया गया था। फिर जून में भी गरदेज़ पुलिस मुख्यालय पर तालिबानी लड़ाकों ने हमला कर दिया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।