शिखा पाण्डेय,
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले में एक भारतीय के भी मारे जाने की खबर है। आईएसआईएस के आतंकवादियों के इस निर्मम हमले में 20 विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी गई है, जिनमें ज्यादा जापानी या इतालवी हैं। सुरक्षाबलों ने डिप्लोमैटिक एरिया के होली आर्टिसन रेस्त्रां में घुसे 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है।
सैन्य अभियान महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल नईम अशफाक चौधरी ने बताया कि सशस्त्र बलों के नेतृत्व में साझा अभियान शुरू होने से पहले ही आतंकवादियों ने 20 बंधकों की निर्मम हत्या कर दी। जिन लोगों को मौत के घाट उतारा गया उनमें से ज्यादातर का गला काटा गया था।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, “बेहद दुख हो रहा है कि आतंकियों ने एक भारतीय लड़की, जिसे उन्होंने बंधक बनाया था, उसकी हत्या कर दी।”
विदेश मंत्री ने तारुषि के पिता से की बात-
19 साल की तारुषि के पिता से भी सुषमा स्वराज ने बात की उन्होंने बात करते हुए इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। सुषमा ने कहा कि उनके परिवार वालों के लिए वीजा की व्यवस्था की जा रही है। तारूषि के भाई शिरीष जैन ने कहा, “हमें मंत्रालय से मदद मिल रही है। हमारी कोशिश है कि हम जल्द वहां पहुंच सकें। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा होगा।”
बंधक संकट खत्म होने के बाद बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश से आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों का सफाया करने के लिए सबकुछ करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि होली आर्टिसन बेकरी में कम से कम नौ आतंकवादी ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाते हुए घुसे और उन्होंने स्थानीय समयानुसार कल रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस रेस्तरां में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना जाना रहता है।
इसके बाद आतंकवादियों और बांग्लादेशी सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई और आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।