एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर संकट में घिरे व्यक्तियों की मदद की गुहार पर त्वरित प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री से कुआलालंपुर में एक भारतीय परिवार ने मदद मांगी थी, जिसके जवाब में उन्होंने कुआलालंपुर स्थित भारतीय दूतावास को परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है।
सुषमा की ने यह प्रतिक्रिया किसी मीरा रमेश पटेल की गुहार पर दी, मीरा ने सुषमा स्वराज से दखल देने की मांग करते हुए कहा था कि उनका परिवार हवाईअड्डा पर है और उनका पासपोर्ट खो गया है। मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, मलेशिया में यह एक आपात मामला है, कृपया दूतावास खोलें और भारतीय परिवार की मदद करें। सप्ताह का अंत और अवकाश होने के बावजूद दूतावास को भारतीय परिवार को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिये कहा।
सुषमा के अनुरोध के जवाब में मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि परिवार के सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है और मामला सुलझाया जा रहा है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री को मीरा नेअपने ट्वीट में लिखा कि, सुषमा स्वराज मैम मेरा परिवार मलेशिया हवाईअड्डा पर है और उनका पासपोर्ट खो गया है, सप्ताह का अंत होने के कारण भारतीय दूतावास बंद है, कृपया मदद करें।