सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
आ गया है व्हाट्स ऐप का नया फीचर, जिसका इंतज़ार सब बहुत दिनों से कर रहे थे। अब तक आप व्हाट्स ऐप पर गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट नहीं कर सकते थे, मगर ऐसे मैसेज को अब डिलीट किया जा सकता है और यह दूसरी तरफ से भी डिलीट हो जाएगा।
व्हाट्स ऐप ने नया फीचर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ को ऑफिशियल रूप से लांच कर दिया है। अभी तक इस फीचर को लेकर टेस्टिंग की जा रही थी। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्स ऐप यूजर्स खुशी की लहर है। व्हाट्स ऐप के इस फीचर के लिए सबको अपना व्हाट्स ऐप अपडेट करना होगा, तभी ये फीचर मिल पायेगा।
इस नए फीचर में व्हाट्स ऐप यूजर के पास मैसेज डिलीट करने के लिए सिर्फ सात मिनट होंगे। इसके बाद इस मैसेज को डिलीट नहीं किया सकेगा। इसके अलावा जो मेसेजेज देखे या पढ़े नहीं गए होंगे, उनको ही डिलीट किया जा सकेगा।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इस नये फीचर में गलती से भेजे गए सिर्फ मैसेज ही नहीं, बल्कि वीडियो, फोटो, जीआईएफ, कांटेक्ट कार्डस भी डिलीट कर सकेंगे, ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर में सिर्फ ग्रुप में ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत बातचीत में भी भेजे गए मैसेज को डिलीट किया सकेगा।