कोमल झा| Navpravah.com
पूर्वोत्तर नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम की हिंसा से बेघर हुए लोगों के एक शिविर के पास आत्मघाती हमलों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. आपातकालीन सेवा विभाग ने आज यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि हमले बोर्नो प्रांत की राजधानी मैदुगुरी के पास कोफा गांव में डालोरी शिविर के पास कल (रविवार) स्थानीय समयानुसार करीब पौने नौ बजे हुए. एजेंसी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रवक्ता अब्दुलाकादिर इब्राहिम ने कहा कि दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने शिविर में घुसने का प्रयास किया जिसे सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दिया गया.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘दो अन्य महिला आत्मघाती हमलावरों ने भी डालोरी कोफा गांव के पास खुद को बम से उड़ा लिया, जहां इसमें 16 लोगों की मौत हुई.’ इससे पहले स्थानीय लोगों ने मरने वालों की संख्या कम से कम 12 या 13 बताई थी, लेकिन अब्दुलकादिर ने कहा कि तीन अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘मरने वाले 16 लोगों में हमलावर शामिल नहीं हैं.’