एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में पुलिस के एक ट्रक को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम सात पुलिसकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का एक वाहन 35 पुलिसर्किमयों को लेकर क्वेटा सिब्बी रोड पर सरियाब मिल इलाके से गुजर रहा था। शुरुआती खबरों के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने उसी दौरान सड़क के किनारे बम विस्फोट होने का दावा किया।
क्वेटा के सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वासिम बेग ने सात लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल की आपात सेवा इकाई में लाया गया है। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।
बलूचिस्तान इस लड़ाई में सबसे आगे खड़ा होगा और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक इस क्षेत्र में आतंकवादियों का नामोनिशान नहीं मिट जाता।”उन्होंने कहा, “ये कायराना हमले हमारे सुरक्षा बलों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से नहीं रोक सकते।”
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के क्वेटा शहर में ही पिछले साल भी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी हमले में 60 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 118 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए थे। हमले में 3 आतंकी भी मारे गए थे। यह हमला पाकिस्तान में पिछले साल के सबसे बड़े आतंकी हमलों माना जाता है।