शिखा पाण्डेय,
बिग बी अमिताभ बच्चन की हाल में आयी फिल्म ‘पिंक’ को यूनाइटेड नेशन्स के हेडक्वार्टर, न्यूयॉर्क में स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह खबर अपने फैन्स को दी है।
16 सितंबर को रिलीज हुई पिंक को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नु, एंड्रिया तरंग और कृति कुल्हारि ने काम किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए एक हफ्ते में कुल 35.91 करोड़ की कमाई की थी।
अमिताभ ने लिखा, “पिंक को स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए यूएन हेडक्वार्टर, न्यूयॉर्क में आमंत्रित किया गया है… असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल द्वारा… गौरवांवित।” भले ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी है, लेकिन फिर भी आंकड़ों के मुताबिक ऐसा लगता है कि यह एक अच्छी फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाली 3 लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है, जो आत्मरक्षा के प्रयास में एक मंत्री के भतीजे को घायल कर देती हैं। इस मामले में कानूनी दाव-पेंच में फंसने के बाद अमिताभ बच्चन उनकी मदद करते हैं। समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार और लैंगिक हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर बनाई फिल्म के निर्माता शूजीत सरकार हैं।