अनुज हनुमत,
नोटबन्दी के फैसले का आज 19वां दिन है और आज पहली बार जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे। मन की बात कार्यक्रम का यह 26वां संस्करण होगा और इस ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये मोदी जनहित के कई मुद्दों पर अपने विचार जनता के सामने रखते हैं।
सबसे खास बात यह है कि नोटबंदी के फैसले के बाद मोदी का यह पहला मन की बात संबोधन है, हालाँकि पीएम मोदी पहले ही नोटबंदी पर काफी कुछ बोल चुके है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि वह आज के संबोधन में नोटबंदी पर कुछ खास बोल सकते हैं। बता दें कि लगातार एटीएम ठीक हो रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर कैश न होने की शिकायत अब भी जारी है। हालाँकि एक अनुमान के मुताबिक, नोटबंदी से पहले रोज करीब 15-20 हजार करोड़ कैश निकाला जाता था, लेकिन अभी इसका 25 फीसदी यानी 4-5 हजार करोड़ कैश ही निकल पा रहा है।
सरकार का दावा है कि 30 नवंबर तक 90% एटीएम में बदलाव का काम पूरा हो जाएगा, जिससे कैश की स्थिति और सुधरेगी। कैश की मांग को देखते हुए नोटों की छपाई का काम और तेज कर दिया गया है । गौरतलब हो कि जनधन खातों में पिछले 14 दिनों में 27,200 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। अब देखना होगा कि आज पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम से जनता से कितना सटीक संवाद कर पाते हैं, क्योंकि कल विपक्ष ने भारत बन्द का भी आह्वान किया है।