कोमल झा| Navpravah.com
लाहौर के फिरोजपुर रोड पर एक शक्तिशाली बम ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई है. अरफा करीम आईटी टावर के पास हुए इस धमाके में 39 अन्य घयाल हो गए हैं.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, ‘एसपी इमरान अवान ने बताया कि मृतकों और घायलों को अस्पताल लेजाया जा रहा है जिनमें पुलिसवाले भी शामिल हैं.’ एसपी के मुताबिक धमाके के वक्त इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी था.
मौके पर फॉरेंसिक दल भी पहुंच गया है जो धमाके के प्रकार की जांच कर रहा है. जहां धमाका हुआ उसके करीब ही पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री और नवाज शरीफ के शाहबाज शरीफ का ऑफिस है. इस घटना में दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त होने की खबर आई है.
लाहौर में इससे पहले भी कई धमाके हो चुके हैं. 13 फरवरी को असेंबली के पास हुए धमाके में 13 लोग मारे गए थे और पिछले साले ईस्टर के मौके पर हुए धमाके में 72 लोगों की मौत हो गई थी.