फिलीपींस के राष्ट्रपति ने ओबामा को गाली देने पर जताया अफ़सोस

फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुर्तेते ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में कहे गए अपशब्द पर अफसोस जताया है। यह बात उनके प्रवक्ता ने बताई कि दुर्तेते ने एक संवाददाता के सवाल के जवाब में ओबामा के विषय में जो अपशब्द कहे, उसपर उन्हें अफ़सोस है।

दुर्तेते बीती रात लाओस की राजधानी वियेनताइन पहुंचे। यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘मैं धरती के सबसे ताकतवर देश के साथ झगड़ा नहीं करना चाहता। इस विवाद के बाद ओबामा द्वारा बैठक स्थगित करने पर सफाई देते हुए दुर्तेते ने कहा कि दोनों देश बैठक को टालने के लिए पारस्परिक रूप से सहमत हुए हैं।

बाद में उन्होंने कहा, “वाशिंगटन मानवाधिकारों की आलोचना करने के बारे में काफी उदार रुख अपनाता आया है।” उन्होंने कहा कि यदि व्हाइट हाउस को उनसे परेशानी है तो उसे एक राजनयिक नोट भेजा जा सकता है और उन्हें जवाब दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दुर्तेते ने सोमवार को लाओस जाने से पहले  राष्ट्रपति ओबामा के विषय में अभद्र टिप्पणी की थी। लेकिन दुर्तेते के सहयोगियों ने महसूस कर लिया कि दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति को ऐसा बोलना बुद्धिमानी नहीं है और अमेरिकी राष्ट्रपति को अपमानित करने को लेकर कीमत चुकानी होगी।

आपको बता दें कि अमेरिका फिलीपीन्स का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और देश के दक्षिण में आतंकवाद से लडने में मुख्य सुरक्षा सहयोगी है। फिलीपीन्स को विवादित दक्षिण चीन सागर में आक्रामक चीन से निपटने में वाशिंगटन की मदद करने की भी जरुरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.