शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
एक बड़ी मशहूर कहावत, “जेब में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने..” पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर एकदम सटीक बैठती है। पाकिस्तान के पंजाब में खुद बिजली आपूर्ति एक बड़ी समस्या है। उस पर वहाँ के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ अपने चुनावी भाषणों में भारत को बिजली बेचने की बात कह रहे हैं।
बिजली की समस्या पर बोलते हुए शरीफ अक्सर दावे करते हैं कि दो-एक साल में बिजली की समस्या को न सिर्फ समाप्त कर दिया जाएगा, बल्कि इतना बिजली उत्पादन किया जाएगा कि भारत में पीएम मोदी को भी हम बिजली देंगे। पाकिस्तानी मीडिया ने इस पर जवाब दिया है कि पहले पहले हमें तो बिजली दे दो!
भारत को बिजली देने के शरीफ के इन दावों पर भारत को कोई टिप्पणी करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि खुद पाकिस्तानी मीडिया ने उन्हें बड़ी शराफत से करारा जवाब दे दिया है। पाकिस्तान मीडिया चैनल्स के अनुसार, एक दिन में 18 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान मीडिया कह रही है कि पहले बिजली हमें ही दे दो, भारत को बाद में देना।
शाहबाज शरीफ कहते हैं कि अगर बिजली नहीं आई, तो नाम बदल दीजियेगा। अब वहाँ पाकिस्तान में चुटकी ली जा रही है कि शाहबाज शरीफ का नया नाम क्या रखा जाये! आपको बता दें कि पाकिस्तान में बिजली की स्थिति बेहद खराब है।