स्लो इन्टरनेट स्पीड पर भी सरपट वीडियो दिखायेगा यूट्यूब का नया फीचर ‘यूट्यूब गो’!

शिखा पाण्डेय | Navpravah.com

अब आपको धीमी इन्टरनेट स्पीड की वजह से यूट्यूब पर वीडिओज़ देखने के लिए अपना मन नहीं मारना होगा। धीमी नेट स्‍पीड पर अब आप यूट्यूब वीडियोज़ देख भी सकेंगे और अपने करीबी दोस्‍तों के साथ वीडियोज़ शेयर भी कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने ‘यूट्यूब गो’ फीचर लॉन्च किया है, जो खासकर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लॉन्‍च किया गया है। फिलहाल इसे ‘बेटा फेज’ में लॉन्‍च किया गया है।

बेटा फेज में लॉन्‍च करने का मतलब ये है कि इसमें बग्‍स आने की संभावना ज्‍यादा होती है। यूट्यूब ने बताया, “कई महीनों तक टेस्टिंग और सुधार करने के बाद हमने इसे लॉन्‍च किया है। फिलहाल हम इसे बेटा वर्जन में पेश कर रहे हैं। इसे गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे भारत को ही ध्‍यान में रखकर लाया गया है।”

आपको बता दें कि ‘यूट्यूब गो’ को उन क्षेत्रों को ध्‍यान में रखकर लाया गया है, जहां इंटरनेट कनेक्‍शन काफी कमजोर चलता है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इस फीचर की घोषणा की थी। रिलायंस जियो की एंट्री के बाद भारत में वीडियो कंजम्‍पशन काफी बढ़ गया, लेकिन साथ साथ नेटवर्क की दिक्कतें भी काफी बढ़ गईं। इस फीचर से यूट्यूब यूज़र्स को नेटवर्क की दिक्कतों को मात देने में सहायता मिलेगी।

कंपनी ने कहा कि यह ऐप आपको अपने डाटा यूसेज पर ज्‍यादा कंट्रोल देता है। इस दौरान वीडियो स्‍ट्रीमिंग के दौरान डाटा सेव किया जा सकता है। इस ऐप को पहले ऑफलाइन इस्‍तेमाल के लिए तैयार किया गया है। इसके बाद इसे धीमे नेटवर्क पर वीडियोज देखने के अनुरूप बनाया जाएगा। यूट्यूब ने कहा कि आने वाले महीनों में हम ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक ‘यूट्यूब गो’ को पहुंचाएंगे। इस दौरान यूजर्स से फीडबैक लेकर प्रोडक्‍ट को इंप्रूव किया जाएगा। इसके बाद अगले साल इसे पूर्णतः लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

‘यूट्यूब गो’ पर यूजर किसी भी वीडियो को ऑफलाइन सेव करने से पहले उसका प्रीव्‍यू भी देख सकता है। उल्लेखनीय है कि 2014 में यूट्यूब ‘ऑफलाइन फीचर’ लाया गया था। इसके जरिए किसी भी वीडियो को ऑफलाइन सेव किया जा सकता है और डाटा बचाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने ‘स्‍मार्ट ऑफलाइन फीचर’ भी लाया था। इससे आपको वीडियो ऑफलाइन सेव करने के लिए टाइम चुनने का मौका दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.