शिखा पाण्डेय,
पाकिस्तान की ओर से भारत पर किए जा रहे तमाम हमलों के बावजूद लंबे अरसे से खामोश बैठे पाकिस्तानी कलाकार अब जाकर एक के बाद एक चुप्पी तोड़ते नज़र आ रहे हैं। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पाबन्दी की मांग उठने के बाद उनमें इस बात का एहसास जागा है कि भारत पर हुए आतंकी हमले गलत थे।
अभिनेता फवाद खान और व्यक्त शफ़क़त अमानत अली खान के बाद अब अभिनेत्री माहिरा खान ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने किसी भी तरह की आतंकी हरकत की सख्त निंदा की है और एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए दुआ की है।
एक फेसबुक पोस्ट में माहिरा ने लिखा है, “पिछले पांच सालों से मैं अदाकारा के रुप में काम कर रही हूं और मेरा मानना है कि मैंने यहां और बाकी जगह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए और अपने देश के सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की। एक पाकिस्तानी और दुनिया की नागरिक होने के नाते मैं आतंक के किसी कार्य की सख्त निंदा करती हूं चाहे वह किसी भी सरजमीं पर हो।”
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से भारत में पाक कलाकारों पर पूर्णतः पाबंदी लगाने की मांग हो रही है। एक ओर पाकिस्तानी कलाकारों को मनसे ने निशाना बनाते हुए 48 घंटों के अंदर उन्हें भारत छोड़ने या जबरन निकाले जाने का अल्टीमेटम दिया था, तो दूसरी ओर कई दिग्गज बॉलीवुड हस्तियां उनके समर्थन में भी खड़ी हुईं।