अनुज हनुमत,
मायावती ने आज लखनऊ में स्व. कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित महारैली के दौरान केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी सरकार को गरीबों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है।
मौजूदा यूपी सरकार जातिवादी मानसकिता से ग्रसित बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि सूबे में दंगो को रोकने में यूपी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है और यूपी सरकार पर भ्रष्ट ताकतों का जमावड़ा है।
महारैली को सम्बोधित कर रही बसपा सुप्रीमो मायावती यहीं नहीं रुकी। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र ने लोगों को गुमराह किया है और इनके अच्छे दिन के सपने पूरी तरह से झूठे निकले। उन्होंने कहा कि केंद्र की सारी योजनाएं झूठी है और गौरक्षा के नाम पर इनके कार्यकाल में दलितों का उत्पीड़न हुआ है। आगे बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र ने काले धन की वापसी पर लोगों की गुमराह किया है और अभी तक कार्यकाल में आतंक के नाम पर अल्पसंख्यकों पर जुल्म हुआ है जो दुःखद है।
उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि सरकार ने देर से सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लिया। सियासी फायदे के लिये चुनाव के वक्त लिया गया फैसला। उन्होंने कहा कि सफल सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना को सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगो को बाँटने का काम कर रही है बीजेपी।