पाकिस्तानी कलाकार: मेहमान या नमकहराम, स्टिंग ऑपरेशन में बेनकाब हुआ असली चेहरा

अनुज हनुमत,

एक तरफ भारत जहाँ कालेधन से आम जनता से लेकर देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इस स्थिति में अगर कोई सच ऐसा भी हमारे सामने आ जाए, जिसमें हमें यह पता लगे कि कुछ मेहमान, जो पड़ोसी मुल्क से हमारे देश में अभिनय करने आते हैं। वो हमारे ही मुल्क का पैसा कालाधन बनाकर अपने मुल्क ले जाते हैं, तो हर भारतीय का गुस्सा होना लाजमी है।

ऐसा ही सच सामने लाने का कार्य किया है एक प्रतिष्ठित हिंदी निजी न्यूज चैनल न्यूज 18 इंडिया ने। चैनल ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें कई पाकिस्तानी कलाकार बेनकाब हुए। इस स्टिंग से ये साबित हुआ कि ये सभी पाकिस्तानी कलाकार जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि चैनल के इस स्टिंग ऑपरेशन में पाकिस्तानी अभिनेता फ़वाद खान से लेकर मशहूर गायक राहत फतेह अली ख़ान तक और अभिनेता/गायक शफ़क़त अमानत अली से लेकर अभिनेत्री मावरा होकेन तक, ये सभी तमाम बड़े पाकिस्तानी कलाकारों की बदनीयत का खुलासा हुआ है।

खास बात यह है कि भारत के पाक कलाकार प्रेमियों को फवाद खान खूब पसंद आते हैं और इस पाकिस्तानी एक्टर के नाम पर कुछ लोगों ने देश की भावना को भी किनारे रख दिया, लेकिन फवाद खान ने भारत को ऐसा धोखा दिया है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

fawad-khan

आपको बता दें कि फवाद की बॉलीवुड में तीन फिल्में आ चुकी हैं। एक अब भी पर्दे पर है। और चार से ज्यादा कतार में हैं। फ़वाद की ईमानदारी जांचने के लिए ‘ऑपरेशन नमकहराम’ में न्यूज 18 इंडिया की अंडरकवर टीम ने उनकी मैनेजर तोरल सोनी से फोन पर संपर्क साधा। तोरल मुंबई की एक मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं। न्यूज 18 की अंडरकवर टीम ने तोरल को बताया कि हम एक प्राइवेट फंक्शन में फवाद खान की शिरकत चाहते हैं, जिसके बाद मुंबई के एक पांच सितारा होटल में मुलाकात का वक़्त तय हुआ। मुश्किल तारीखों से नहीं थी, बल्कि पाकिस्तानी कलाकारों पर देश में उबल रहे गुस्से की थी।

पैसों की बात छिड़ी, तो मुंह में पानी उतर आया। इनकार, इकरार में बदल गया। शादी की महफिल में फवाद खान के चंद घंटे ठुमकने की फीस बताई गई 50 लाख रुपए। उनके ग्रुप का खर्चा मिलाकर तकरीबन एक करोड़ रुपए। मतलब ये था कि फवाद खान को मिलने वाली रकम का 25 फीसदी भुगतान ब्लैक में होगा।

बातचीत आगे बढ़ी, तो फवाद की मैनेजर ने बताया कि भारत में टैक्स चुराने का एक और तरीका है। वो ये कि पैसे सीधे फवाद ख़ान के यूईए वाले एकाउंट में जमा कराए जाएं। यानी फवाद भारत आएंगे, भारत में पैसे कमाएंगे और बिना टैक्स चुकाए वापस लौट जाएंगे। तोरल सोनी ने तो हमें दिवाली वाला बम्पर ऑफर भी दिया कि डील जल्दी फाइनल करो तो फवाद को मिलने वाले काले धन की रकम और भी ज्यादा बढ़ाई जा सकती है।

तो क्या जवां दिलों की ये धड़कन ऐसे ही हिन्दुस्तान आते हैं। महफिलों में ठुमके लगाते हैं और काली कमाई के साथ भारत की सरकार को ठेंगा दिखाकर चंपत हो जाते हैं। सवाल तो ये भी है, कि क्या बॉलीवुड फिल्मों में भी फवाद खान कुछ ऐसी ही सौदेबाजी करते हैं।

2cbf0a7fc0bd53634b64cafb987bb04a hqdefault mawra-hocane-11

इसी तरह इस आप्रेशन नमक हराम में पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन , गायक राहत फ़तेह अली खान और अभिनेता शफाकत अमानत अली जैसे बड़े नामों की भी पोल खुली । इस पूरे स्टिंग ने एक नया प्रश्न खड़ा कर दिया की क्या अब इस सच के सामने आने के बाद भी इन पड़ोसी मुल्क के लुटेरों को बॉलीबुड में काम मिलता रहेगा!

इस पूरे मामले में फिलहाल केंद्र सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरे मामले की जाँच होगी और इन तमाम कलाकारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी क्योंकि हमारी सरकार भ्रस्टाचार और कालेधन को देश से जड़ से उखाड़ फेंकने को प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.