शिखा पाण्डेय,
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने बड़ा ही सनसनीखेज़ खुलासा किया है। ‘जीओ न्यूज’ के पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट किया है कि इस्लामाबाद के आसमान में एफ 16 विमान उड़ान भर रहे हैं। इतना ही नहीं वो रौशनी के गोले भी छोड़ रहे हैं। हामिद मीर के अलावा इस्लामाबाद से कई लोगों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
हामिद ने ट्वीट कर कहा,” युद्ध पूर्वी एशिया के आम जन के हित में नहीं है। सारे लोग एकत्र हों और युद्ध के इस खतरे को रोकें।”
मीर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी कि इस घटना से इस्लामाबाद के लोग हैरान हैं। हामिद ने बताया, “मैंने इस विषय पर जानकारी लेनी चाही तो सुरक्षा से जुड़े लोगों ने कहा कि यह युद्धअभ्यास है इससे डरने की जरूरत नहीं है।”
हामिद ने कहा,” मुझे नहीं पता यह युद्ध अभ्यास इस वक्त क्यों किया जा रहा है, लेकिन यह संकेत अच्छा नहीं है। मैं युद्ध का समर्थन नहीं करता क्योंकि युद्ध से कुछ हासिल नहीं होता।युद्ध में आम लोग मारे जाते हैं दहशतगर्द नहीं।”
पाकिस्तान के आम लोगों का भी यही कहना है कि एक साथ एफ 16 के कई विमान उड़ान भर रहे हैं इन विमानों की आवाज से सभी आश्चर्य चकित हैं कि ऐसा क्या हो गया है कि इस तरह की तैयारियों की जरूरत पड़ रही है।