सर्जिकल स्ट्राइक हुआ होता, तो पाकिस्तान चुप न बैठता -अब्दुल बासित

शिखा पाण्डेय,

दुनिया भर में थू-थू होने के बाद भी पाकिस्तान भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन को झुठलाने पर तुला हुआ है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बुधवार को भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को झूठ करार दिया है। बासित ने कहा कि अगर ऐसा हुआ होता तो पाकिस्तान चुप न बैठता, बल्कि भारत की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देता।

अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में
बासित ने भारत के दावे को झूठा ठहराया और भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत होने की बात पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो होने की बात मनगढ़ंत है क्योंकि कभी ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।

बासित ने कहा, “कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। 29 सितंबर को एलओसी पर भारत की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के दो जवान शहीद हुए, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की गोलीबारी का तत्काल जवाब दिया।” बासित ने सार्क सम्मेलन रद्द होने के सवाल पर कहा कि, ” ये हमारे लिए एक गहरा धक्का था। हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल हम जरूर सार्क होस्ट करेंगे।”

बासित ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी देश कहकर आप सहयोग के सभी रास्ते बंद कर रहे हैं। बासित ने इस मामले पर पाकिस्तान की रक्षा विशेषज्ञ आएशा सिद्दीकी के आर्टिकल को भी गलत बताया, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि भारत ने 29 सितंबर को पीओके में घुसकर 5-6 आतंकियों को मार गिराया और इस कार्रवाई में 3-4 जवान भी घायल हो गए। बासित ने कहा कि वे नहीं जानते कि आयशा किस आधाप पर ये बातें कह रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.