शिखा पाण्डेय,
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक भीषण बम विस्फोट हुआ है। एक अस्पताल में हुए इस बम विस्फोट में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। इतना ही नहीं, विस्फोट के बाद यहां गोलीबारी भी हुई।
क्वेटा में हुई इस घटना में सबसे पहले अज्ञात हमलावरों ने बलूचिस्तान बार एसोसिएशन (बीए) के अध्यक्ष अधिवक्ता बिलाल अनवर कासी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर जैसे ही पुलिस और बचाव अधिकारी वकील कासी को अस्पताल लेकर आए,तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। अर्थात जब कासी के शव को आपात विभाग में लाया गया, तभी यह धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने गोलीबारी भी की।
इस विस्फोट में कम से कम 75 लोग मारे गए हैं, हालांकि ये आंकड़े पुलिस या अधिकारियों की ओर से जारी नहीं किए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि धमाके की चपेट में आकर घायल हुए ज्यादातर लोग वकील हैं। बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने कहा, ‘‘यह सुरक्षा चूक है और मैं व्यक्तिगत तौर पर इसकी जांच करूंगा।’’ बुगती ने डॉन न्यूज को बताया कि संभवत: यह हमला किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है।
विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस और सीमांत बल यहां पहुंच गए हैं और उन्होंने इलाके को खाली करवा लिया है। अब तक किसीने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि क्वेटा की सीमा ईरान और अफगानिस्तान से जुड़ी है और यह इलाका आतंकियों के निशाने पर रहता है। मई माह में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुए विस्फोट में भी दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग घायल हो गए थे।