शिखा पाण्डेय,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दलितों से जुड़े बयान पर जमकर सियासत हो रही है। आपस में कट्टर दुश्मन बसपा और सपा प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद एक दूसरे के सुर में सुर मिला रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मायावती ने तो पीएम मोदी को कुंभकर्ण ही कह डाला। मायावती ने कहा, ‘’दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे। अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जागे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं।‘’
दूसरी ओर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘’बीजेपी समझ चुकी है कि कहाँ अपना नुकसान है, कहाँ फायदा है। इसलिए नरेंद्र मोदी इस तरह का बयान देकर अपना बचाव कर रहे हैं। सभी को पता है अगले साल यूपी में चुनाव है।’’
आपको बता दें कि बीते महीने गुजरात के उना में दलितों पर हुए हमले ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं, जिसके बाद मोदी सरकार निशाने पर थी। गोरक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे हमले को लेकर अंततः लंबी चुप्पी तोड़ते हुए पीएम मोदी ने रविवार को हैदराबाद में कहा था, ‘’दलितों पर हमला न करें। अगर हमला करना है तो मुझ पर करें।’’