शिखा पाण्डेय,
भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) के दर्जे पर आज पुनर्विचार किया जायेगा। उरी हमलों जैसी पाकिस्तान की कई ओछी हरकतों के मद्देनजर भारत इस दर्जे को वापस लेने या इस विषय में पाकिस्तान को विश्व व्यापार संगठन में घसीटने के विकल्प पर भी विचार कर सकता है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आज की बैठक में भारत इस मुद्दे पर पाकिस्तान को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में घसीटने पर विचार कर सकता है।
पुनर्विचार का यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उरी हमले के मद्देनजर लिया गया है। आपको बता दें कि भारत द्वारा मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज़ा पाकर इतरा रहे पाकिस्तान ने अपनी तरफ से भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा नहीं दिया है।
गौरतलब है कि भारत ने 1996 में पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा दिया था लेकिन पाकिस्तान ने भारत को यह दर्जा कभी नहीं दिया। पाकिस्तान ने इसके लिए दिसंबर 2012 की समयसीमा रखी थी, लेकिन अपनी ज़ुबान से फिर पलट गया।















