शिखा पाण्डेय,
भारतीय श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का 15 अक्तूबर को हरियाणा के गुड़गांव (गुरुग्राम) में होने वाला कंसर्ट रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम उरी हमले के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।
गुड़गांव (गुरुग्राम) के उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने एक बयान में कहा, “सशस्त्र बलों और सीमा पर तैनात सैनिकों की भावनाओं पर विचार करते हुए जिला प्रशासन ने कंसर्ट के आयोजक ‘कोन्सेप्ट एंटरेटनमेंट’ को आतिफ असलम का कसंर्ट टालने की सलाह दी है।” हालांकि जिला प्रशासन द्वारा यह कदम ‘अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल’ (एबीएचकेडी) की कड़ी आपत्ति के बाद उठाया गया।
एबीएचकेडी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव मित्तल ने कहा कि सीमा पर सैनिक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार बन रहे हैं, जबकि गुड़गांव प्रशासन आर्थिक लाभ के लिए उस देश से मेहमानों को आमंत्रित कर रहा है।
मित्तल ने कहा, “हम पाकिस्तानी अभिनेताओं की किसी फिल्म या कार्यक्रम का प्रदर्शन या आयोजन करने की इजाजत नहीं देंगे और इस बारे में प्रशासन को पहले ही से आगाह कर दे रहे हैं। हर समय, गुड़गांव जिला प्रशासन आतिफ असलम को यहां कंसर्ट करने के लिए बुलाता है। हम इसके खिलाफ हैं। अगर उनका कंसर्ट गुड़गांव में होता है, तो शहर में किसी भी अनहोनी के लिए जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। “
उल्लेखनीय है कि एबीएचकेडी ने बुधवार को सत्यप्रकाश को एक ज्ञापन देकर गुड़गांव में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए 15 अक्तूबर को होने वाले आतिफ असलम के कंसर्ट को दी गई अनुमति को वापस लेने की मांग की थी।