पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी और आतंकी हाफिज सईद ने राजनीति में घुसपैठ करने का एलान कर दिया है। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी समूह जमात-उद-दावा ने राजनीतिक क्षेत्र में जगह बनाने के लिए एक नई पार्टी शुरू की है। नवगठित मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी में मौलवी और समूह के पुराने शीर्ष सदस्यों में शामिल सैफुल्ला खालिद को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है।
सोमवार को इस्लामाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी का नाम, लोगो और झंडा सार्वजनिक किया गया। पार्टी ने पाकिस्तान को ‘एक सही इस्लामी एवं परोपकारी राष्ट्र’ बनाने की बात कही और कहा कि हाफिज सईद को रिहा कराना पार्टी का लक्ष्य है। ऐसे में पार्टी के जीतने पर हाफिज सईद के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
अमेरिका ने जमात उद दावा के संस्थापक हाफिज सईद की गिरफ्तारी कराने के लिए सूचना देने पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा है जिसके बाद उसे इस साल की शुरुआत से पाकिस्तान में नजरबंद किया गया है। अमेरिका जमात-उद दावा के खिलाफ कार्रवाई करने लेकर पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दे चुका है।
हाफिज सईद की नजर 2018 मे पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों पर है। सईद के संगठन ने राजनीतिक घुसपैठ का कदम ऐसे वक़्त पर लिया है जब पाकिस्तान की राजनीति में उथल पथल मची हुई है और हाल ही में नवाज शरीफ ने अपनी कुर्सी गंवाई है।