पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक आतंकी धमाके से बाल-बाल बच गए। लाहौर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जिस रास्ते से गुजरने वाले थे वहां प्लांट किया गया एक बम वक्त से पहले ही फट गया। विस्फोट में 35 लोगों के घायल होने की खबर आई है।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक उपकरण आउट फॉल रोड पर ट्रक के भीतर प्लांट किया गया था। रविवार को शरीफ ग्रांड ट्रंक रोड के रास्ते इस्लामाबाद से लाहौर लौटने वाले थे लेकिन ब्लास्ट होने के बाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया। कहा जा रहा है कि विस्फोटक शरीफ को निशाना बनाने के लिए रखा गया था।
फिलहाल पुलिस इलाके की घेराबंदी कर जांच में जुटी है।
आतंकियों के गढ़ पाकिस्तान में इस धमाके से पहले भी लाहौर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी हमले देखने को मिले हैं।