नॉर्थ कोरिया ने जापान पर दागी मिसाइल

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मंगलवार कि अल सुबह नॉर्थ कोरिया ने जापान ने मिसाइल दाग दी है. जापान के प्रधानमत्री शिंजो आबे ने इसे अपने देश के विरुद्ध अप्रत्याशित खतरा करार दिया है.

कोरियन समय के अनुसार मंगलवार की सुबह जापान की ओर नॉर्थ कोरिया ने एक मिसाइल दागी जो जापान के होकैडो आइलैंड के समुद्र के कुछ दूर पहले क्रैश हो गई. घटना के फौरन बाद संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है.

जापान का होकैडो आइलैंड

गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल परीक्षण किया जाता रहा है लेकिन ये पहली बार हुआ है कि जापान पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई हो.

1998 और 2009 में भी नॉर्थ कोरिय द्वारा जापान के ऊपर ऐसी मिसाइल दागी गई थीं लेकिन नॉर्थ कोरिया ने ये कहकर टाल दिया था कि ये सेटेलाईट लांच व्हीकल थे. कल भी ऐसी खबर आई थी कि नॉर्थ कोरिया ने तीन बैलिस्टिक मिसाइल्स का परीक्षण जापान सागर में किया है.

तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका कि शिकायत भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कि थी. किम लगातार दुनिया को तृतीय विश्वयुद्ध कि ओर धकेलने के प्रयासों में लगा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.