एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
चीन अब राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान ला सकता है, अभी तक इसके तहत सिर्फ 15 दिन की सजा दी जाती थी। इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह बात तेज़ी के साथ फ़ैल रही है कि चीन ने सज़ा की अवधि भी बढाने पर विचार कर रहा है और भारत में राष्ट्रगान के गाने पर ही मारामारी हो रही है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन की संसद ने देश के राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स’ का अनादर करने पर 15 दिन कारावास की सजा देने संबंधी एक कानून पारित किया था। नेशनल पीपल्स कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी के दो महीने के सत्र में इस पर विचार करने के लिए एक संशोधन पेश किया गया है, शिंहुआ संवाद समिति ने बताया कि मसौदे के अनुसार, इस मामले में उल्लंघनकर्ताओं को तीन साल कारावास तक की सजा हो सकती है।
इस संशोधन में कहा गया है कि अंतिम संस्कार, अनुचित निजी अवसरों, विज्ञापनों में या सार्वजनिक स्थानों पर पार्श्व संगीत के रूप में राष्ट्रगान का प्रयोग अनुचित होगा। चीन से आई इस खबर के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ फ़ैल रही है। कुछ लोग चुटकी लेते हुए यहाँ तक कह रहे हैं कि हमारे देश (भारत) में अभी राष्ट्रगान केे सम्मान में खड़े हों या नहीं इसी पर वाक्युद्ध हो रहा है और चीन में ठोस नियम पारित भी होने जा रहा है।