राम जन्मभूमि पर ही बनना चाहिए मंदिर -वसीम रिज़वी

एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
श्री श्री रविशंकर से उनके आश्रम बंगलोर में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को समझौते से हल करने के सिलसिले में वसीम रिजवी ने मुलाकात की, वसीम रिजवी ने श्री श्री रविशंकर को शिया वक़्फ़ बोर्ड की अपनी राय से अवगत कराया कि श्रीराम मन्दिर रामजन्म भूमि पर ही बनना चाहिए।
वसीम रिजवी ने बताया कि इस सिलसिले में श्रीराम मन्दिर निर्माण की न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे सभी महंतो से मिल चुका हूं, सभी श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है। शिया वक़्फ़ बोर्ड आपसी समझौते के बिंदु तैयार कर रहा है, शिया वक़्फ़ बोर्ड नही चाहता है की अब श्रीराम जन्मभूमि पर कोई नई मस्जिद बने, मस्जिद किसी मुस्लिम आबादी में ही बनाई जाये, अयोध्या फैज़ाबाद में जितनी मस्जिद है वो वहाँ के मुसलमानों के लिए काफी है।
शिया वक़्फ़ बोर्ड के अनुसार वहाँ एक नई मस्जिद की अब कोई ज़रूरत नही है, श्रीराम जन्मभूमि/ बाबरी मस्जिद के मामले में समझौते की बात में विवादित जगह पर मस्जिद बनाने या उसके आसपास मस्जिद बनाने की शर्त रखने वाले विवाद को बनाये रखने की साज़िश कर रही है। ध्वस्त की गई बाबरी मस्जिद शिया समुदाय की वक़्फ़ मस्जिद थी, इस मामले से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से कोई मतलब नही है। सिर्फ शिया वक़्फ़ बोर्ड को इस मामले निर्णय लेने का अधिकार है। शिया वक़्फ़ बोर्ड श्रीराम के नाम पर झगड़ा नही समझौता चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.