एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अपने अगले मिशन में नासा मंगल ग्रह को फाड़कर अंदर घुसने कि तैयारी में है. जी हाँ! अगले वर्ष नेशनल ऐरोनौतिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) द्वारा लॉन्च किये जाने वाले मार्स मिशन में यही प्रयास होगा कि मंगल ग्रह कि सतह के भीतर जाकर लाल ग्रह के रहस्यों की पड़ताल की जाये.
इस मिशन का उद्देश्य मंगल और पृथ्वी पर चट्टानों के निर्माण पर गहन जानकारी प्राप्त करना है. वैज्ञानिकों का मानना है कि गत तीन बिलियन वर्षों में पृथ्वी कि अपेक्षा मंगल ग्रह की भीतरी सतह में बड़ा मंथन हुआ हाउ. जिससे भौगोलिक बनावट में काफी परिवर्तन हुआ है. हमें पृथ्वी के सम्बन्ध में इससे जुड़ी जानकारियां प्राप्त होंगी.
मिशन के दौरान एक स्टेशनरी लैंडर लाल ग्रह के इक्वेटर पर रखा जायेगा जिसमें पेपर फैन की तरह फोल्ड हो सकने वाले दो सोलर पैनल्स फिट होंगे. ये लैंडर ६ मीटर चौड़ा होगा. लैंडिंग के कुछ ही हफ़्तों में लैंडर के दो रोबोटिक बाजू सतह पर पकड़ बना लेंगे.
इन बाजुओं में दो उपकरण फिट होंगे जो मंगल में भूकम्प की क्षमता का आंकलन करेंगे. दूसरा उपकरण एक हथौड़े की तरह सतह के लगभग तीन मीटर भीतर तक प्रवेश करेगा और अंदर से आने वाली ऊर्जा का आंकलन करेगा. नासा का यह मिशन 2016 में ही लॉन्च होना था लेकिन कंटेनर्स में लीकेज के चलते इसे आगे बढ़ाना पड़ गया था.
.@NASA's next #Mars mission on track for May 5, 2018 launch window: https://t.co/od0HgHGqG7. @NASAInSight will investigate Mars' interior. pic.twitter.com/9rZBiZfPxF
— NASA's MAVEN Mission (@MAVEN2Mars) August 28, 2017