अमित द्विवेदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। मोदी ने बातचीत के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवाद को खत्म नहीं किया गया या इस आतंकवाद पर दुनिया एकजुट नहीं हुई तो एक दिन व्यापार और निवेश सब खत्म हो जाएगा।
पीएम मोदी ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के सप्लायर्स की पहचान होनी चाहिए। इसके अलावा भारत ने एक बार फिर चीन के समक्ष न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप्स (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा उठाया।
जी 20 के नेताओं की बैठक से इतर मोदी और शी के बीच की यह बैठक आज सुबह हांगझोउ वेस्ट लेक स्टेट गेस्टहाउस में हुई। उन्होंने इस दौरान कहा कि ब्रिक्स देशों से संबंधित मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात अच्छी रही।” मोदी हनोई में अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करके कल रात को हांगझोउ पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल से भी मुलाकात की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री टर्नबुल से मिलकर खुश हूं। हमने भारत-आस्ट्रेलिया संबंधों के विभिन्न पहलुओं और उसे मजबूत बनाने के तरीके पर चर्चा की।”
कल वह जी 20 के दूसरे एवं अंतिम सत्र में हिस्सा लेंगे और ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरेसा मे एवं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो मैक्री से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है।