सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पीएम नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे का असर दिखने लगा है, अमेरिका में भारतीय नागरिकों को ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम में जगह दे दी गई है। अब भारतीयों को भी अमेरिका में प्री-अप्रूवल, लो-रिस्क यात्री का दर्जा मिलेगा।
भारत अब अमेरिका की इस लिस्ट में शामिल होने वाला 11वां देश हो गया है। यह कस्टम-बॉर्डर प्रोटेक्शन की पहल से हुआ है। अब अमेरिका के कुछ चुनिंदा एयरपोर्टों पर भारतीयों को भी प्री-अप्रूवल के बाद सीधे तौर पर एंट्री मिलेगी, उन्हें कस्टम ऑफिसर्स के सवालों का सामना नहीं करना होगा। इसके लिए पहले लोगों को अपने फिंगरप्रिंट्स, पासपोर्ट आदि अन्य कुछ कागजात देने होंगे, जिससे वे ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम के हिस्सा बनेंगे।
कस्टम-बॉर्डर प्रोटेक्शन की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय नागरिक भी अब हमारे भरोसेमंद यात्री बन गए हैं। ग्लोबल एंट्री के तहत अमेरिका में कुल 53 एयरपोर्ट हैं और 15 प्री-अप्रूवल लोकेशन हैं।
25 और 26 जून को अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना सच्चा दोस्त बताया था। इस दौरान दोनों देशों के बीच कारोबार और आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर समझौते हुए और इसके अलावा भारत और अमेरिका की मजबूत दोस्ती का वादा भी किया।