विकास कुमार तिवारी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चुनाव से पहले और चुनाव के बाद वादों की पोटली रख दी थी, जिसमें सड़को को गढ्ढ़ो से मुक्त करने का भी एक वादा था। जिसकी तारीख़ भी तय कर दी गई थी, उस तारीख़ को बीते 15 दिन हो गए हैं पर अभी तक सड़क में गढ्ढों का कोई खास सुधार नहीं दिखा है।
बता दें कि योगी सरकार ने अपनी सरकार के सौ दिन पूरा होने के मौके पर यूपी के सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सड़क को गढ्ढों से मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा करने वाले योगी ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। मुख्यमंत्री की तरफ से इस बात के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे कि यूपी की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त बना दिया जाएगा, जिस पर सरकार की तरफ से कहा गया कि 63% तक यूपी के सड़कों को गढ्ढों से मुक्त कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि पीडब्ल्यूडी यानी लोकनिर्माण विभाग ने केवल अभी तक 85 हजार 942 किलोमीटर सड़क में से 57 हजार 378 किलोमीटर सड़क के गड्ढे भर पाई, जबकि पंचायती राज विभाग को 3890 किलोमीटर सड़क के गड्ढे भरने के लिए कहा गया था, जिसने सिर्फ 191 किलोमीटर के गड्ढे भरे हैं। वहीं सिंचाई विभाग ने तो केवल फाइल में ही 9668 किलोमीटर सड़क को गढ्ढा भरने का वादा किया था, जिसमें से एक भी किलोमीटर का काम नहीं हुआ है। मतलब साफ है कि इस तरह 1 लाख 21 हजार 816 किलोमीटर में से अब तक सिर्फ 61 हजार 433 किलोमीटर सड़क ही गड्ढामुक्त हो पाई है बाकी के केवल फाइल में ही दबे हुए हैं।
सीएम योगी ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा है कि गड्ढामुक्त सड़कों के लिए हम लोगों के पास पैसा नहीं था, क्योंकि खजाना तो खाली था। अधिकतर मार्गों को गड्ढामुक्त हम लोगों ने किया है, लेकिन आने वाले समय जो मार्ग बचेंगे, बरसात के बाद प्रदेश के अंदर युद्धस्तर पर उन कार्यों को लेकर के हम प्रदेश को पूरी तरह गड्ढामुक्त सड़कें देंगे।
100 दिन पूरे होने पर सरकार ने बजट का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया है कहा है कि सरकार के पास बजट की कमी है, पूरा होने पर काम हो जाएगा।