सिएरा लीओन में जमीन धंसने से 400 लोगों की मौत, 600 लापता

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

 

पश्चिम अफ्रीका के देश सिएरा लिओन से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है. डीडी न्यूज़ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक़ सिएरा लीओन की कैपिटल फ्रीटाउन व उससे सटे हुए इलाकों में धरती धंस जाने के कारण तकरीबन 400 लोगों के मारे जाने की कहब है. लगभग 600 लोग अभी भी लापता हैं. अंतर्राष्ट्रीय संस्था द रेडक्रॉस के प्रवक्ता अबूबकर तारावली ने कहा कि कम से कम 3000 लोग बेघर हो गये हैं.

जमीन धंस जाने के कारण इलाके के काफ़ी मकान जमीदोंज हो गए हैं.लोगों के परिवार बेहद परेशान हैं साथ ही इस उम्मीद में हैं कि लापता लोगों की सूचना उन्हें जल्द मिल जाएगी.

दरअसल एक दिन पहले सिएरा लीओन में भरी बैश के कारण बाढ़ आई थी जिसके कारण जमीन धंस गई. लापता लोगों की तलाश लोकल अथॉरिटीज द्वारा लगातार जारी है. आपदा राहत कार्य और बचाव कार्यों में खराब मौसम और बर्बाद रास्तों की वजह से भी भारी दिक्कतें आ रही हैं. खबर के अनुसार हादसे के वक़्त लोग सो रहे थे. इस इलाके में काफ़ी मकान अवैध रूप से निर्मित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.