सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की बहन के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी जुकरबर्ग के साथ विमान में शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
रैंडी जुकरबर्ग ने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये सहयात्री द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट की जानकारी साझा की थी, जानकारी के मुताबिक रैंडी लॉस एंजिलिस से मजाटलान, मैक्सिको जा रही थीं, जब उनके साथ यह शर्मनाक घटना हुई।
रैंडी ने सिएटल की विमानन कंपनी को पत्र लिखकर भी इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह विमान के फर्स्ट क्लास से यात्रा कर रही थीं, उनके पास बैठा यात्री उनपर और पास बैठे अन्य यात्रियों पर लगातार भद्दे कमेंट कर रहा था। आरोपी यात्री खुद को बार-बार छूकर रैंडी से कह रहा था कि क्या वह अपने साथ यात्रा करने वाले सहयात्रियों को लेकर कल्पनाएं करती हैं?
रैंडी ने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति की शिकायत फ्लाइट अटेंडेंट से भी की लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अटेंडेंट ने कहा कि आरोपी व्यक्ति नियमित यात्री है और वह इसे व्यक्तिगत तौर पर न लें।
रैंडी के अनुसार, अटेंडेंट ने उन्हें विमान के पिछले हिस्से में सीट मुहैया कराने का प्रस्ताव भी दिया था। रैंडी ने लिखा, मैं सीट बदलने के लिए तैयार भी हो गई थी, तभी अचानक मुझे लगा कि मैं क्यों सीट बदलूं? मैं तो यहाँ खुद हैरेस हुई हूँ।