सौम्या केसरवानी,
लाइक और शेयर की आभासी दुनिया से लोगों को परिचित कराने वाले फेसबुक संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग व उनकी पत्नी डॉ. प्रिसिला चान ने सार्वजनिक रूप से अगले दशक तक बीमारियों की रोकथाम और बच्चों को उनसे बचाने के लिए एक पहल की है, जिसके तहत उन्होंने 3 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश किया है। जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का ऐलान किया।
अपनी योजना के बारे में स्पष्ट करते हुए मार्क ने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को बीमारियों से बचाना है। प्रिसिलाएक बाल रोग विशेषज्ञ हैं, साथ ही वे सोशल वर्क से भी जुड़ी हैं। मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने समाजिक सरोकार के लिये ‘चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव’ नाम की संस्था खोल रखी है, जिसके माध्यम से वे सामाजिक कार्य करते हैं।
जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला ने कहा कि ‘वो इस सदी के अंत तक सभी बीमारियों के खात्मे और रोकथाम के लिए कार्य करेगें। उन्होंने ये भी कहा कि ‘उनका लक्ष्य बच्चों को बीमारियों से बचाना है, ताकि दुनिया का भविष्य स्वस्थ रहे। इस घोषणा के अनुसार, फेसबुक द्वारा जारी की गई राशि चिकित्सा शोध एवं संबंधित क्षेत्रों में खर्च की जाएगी, जिसकी मदद से बच्चों को बीमारी से बचाया जा सकेगा।