सौम्या केसरवानी,
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने का एक मामला सामने आया है। लिंगदोह की सिफारिश के विपरीत आचार संहिता तार-तार होती नज़र आई।
महिला परिसर की दीवारें बैनर पोस्टर से भरी दिखाई दीं। इलाहाबाद विश्व विद्यालय प्रशासन ने यूनियन भवन का गेट तो बन्द कर दिया, लेकिन वहाँ के दीवारों पर बैनर, पोस्टर लगे हुए हैं। उम्मीदवारों के समर्थकों के नारों से परिसर गूँजता रहा।
मुख्य कुलानुशासक ने नोटिस कर परिसर से प्रचार सामग्री हटाने की बात कही थी, लेकिन शुक्रवार को नामांकन वाले दिन भी इस आदेश का कोई मतलब नहीं दिखा। कुलपति ने आदेश में स्पष्ट कहा था कि चुनाव आचार संहिता लागू है।
चुनाव मे भाग लेने वाले छात्र, जिन्होने ने पोस्टर, बैनर व होडिॅगं लगवाये हैं, उन्हे जल्द से जल्द हटवा ले, नही तो उनके खिलाफ लिंगदोह समिति के तहत नामांकन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।